सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर पैसा कमाने वालों पर बरसीं बहन मीतू सिंह, ट्वीट कर कही ये बात

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर पैसा कमाने वालों पर एक्टर की बहन मीतू सिंह ने जमकर फटकार लगाई है। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर पैसा कमाने वालों पर बरसीं बहन मीतू सिंह, ट्वीट कर कही ये बात

‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘छिछोरे’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। महज 34 साल की उम्र में जब सुशांत सिंह राजपूत ने इस दुनिया को अलविदा कहा, तो देश-विदेश के करोड़ों फैंस को गहरा झटका लगा था। एक्टर के निधन को अब एक साल पूरे होने वाले हैं, लेकिन आज भी उनके फैंस सुशांत के लिए न्याय की गुहार लगाते हुए नजर आते हैं। हालांकि, इनमें से कुछ ऐसे भी हैं, जो सुशांत के नाम का गलत इस्तेमाल करते हैं, जिस पर एक्टर की बहन मीतू सिंह (Meetu Singh) ने अपना रिएक्शन दिया है। आइए आपको इसके बारे में डीटेल में समझाते हैं।

Sushant Singh Rajput

पहले ये जान लीजिए कि, 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा वाले घर में मिला था। रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी, लेकिन उनकी फैमिली व फैंस इसे हत्या का नाम दे रहे थे। लाखों फैंस की गुजारिश पर इसकी तहकीकात शुरू हुई। इस केस की जांच सीबीआई और एनसीबी कर रही है। हालांकि, अभी तक इस मामले की गुत्थी नहीं सुलझाई जा सकी है। सुशांत के निधन को जल्द ही एक साल पूरा होने वाला है। ऐसे में कुछ लोग सुशांत को श्रद्धांजलि देने के नाम पर पैसे कमाने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले पर एक्टर की बहन मीतू सिंह ने चुप्पी तोड़ी है।

(ये भी पढे़ं- नीति मोहन के पति निहार पांड्या ने बताई पिता बनने की फीलिंग, कहा-'अब तक सिर्फ किताबी ज्ञान था')

Sushant Singh Rajput

मीतू सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से कई सारे ट्वीट किए हैं और सुशांत सिंह को इंसाफ व श्रद्धांजलि देने के नाम पर पैसे कमाने वालों की क्लास लगाई है। मीतू सिंह ने कई सारे ट्वीट किए हैं। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा है, ‘दुर्भाग्य से, हमने नोटिस किया कि कुछ लोग अपने निजी लाभ के लिए इस स्थिति का लाभ उठा रहे हैं, जोकि एक अस्पष्ट रूप से अमानवीय काम है। इन सभी लोगों को ऐसा करने से बचना चाहिए।’

मीतू सिंह ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है, ‘हम सभी को ये भी बताना चाहते हैं कि, परिवार ने SSR (Sushant Singh Rajput) के नाम पर किसी को दान या धन जुटाने के लिए अधिकृत नहीं किया है और किसी को भी SSR के बारे में या उससे संबंधित कुछ भी ऐसा करने की जरूरत नहीं है, चाहे वह फिल्म हो, किताब हो या एक व्यापार हो।’ मीतू सिंह ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा है, ‘परिवार को विनाशकारी त्रासदी को लाभ में बदलने का शौक नहीं है और हम किसी को भी ऐसा नहीं करने देंगे।’

(ये भी पढ़ें- 62 साल के हुए अनिल अंबानी, पत्नी टीना अंबानी ने बर्थडे विश करते हुए कहा- 'आप मेरी खुशी हो')

मीतू सिंह ने अपने आखिरी ट्वीट में फैंस से SSR को न्याय दिलाने के लिए लड़ने को कहा है। मीतू ने लिखा है, ‘मेहनत के साथ सभी SSRians का उद्देश्य सुशांत को न्याय दिलाने का होना चाहिए और मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूं कि, परिवार न्याय के लिए बेहद हताशा के साथ लड़ रहा है। सभी SSRians को सुशांत की लेगेसी को जारी रखने की पूरी आजादी है। #SushantSinghRajput।’

(ये भी पढ़ें- अपारशक्ति खुराना जल्द बनने वाले हैं पापा, वाइफ आकृति संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करते फोटो की शेयर)

फिलहाल, सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के ही बदौलत सीबीआई और एनसीबी ने एक्टर के कई करीबियों को हिरासत में लिया था। खैर! मीतू सिंह के इस निवेदन पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट- मीतू सिंह)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.