‘ग्रीक गॉड’ कहे जाने वाले बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे हॉट एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस ख़ास मौके पर एक्टर की एक्स-वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) ने सोशल मीडिया पर उन्हें स्पेशल तरीके से विश किया है। सुजैन ने एक स्लाइड शो वीडियो बनाया है, जिसमें ऋतिक की उनके दोनों बेटों ऋहान और रिदान के साथ अनदेखी तस्वीरें हैं। आइए देखते हैं वो वीडियो।
दरअसल, सुजैन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जो उन्होंने ऋतिक और उनके बेटों की कई वेकेशन ट्रिप्स की फोटोज से मिलाकर बनाया है। वीडियो के साथ ही उन्होंने एक ब्यूटीफुल कैप्शन भी लिखा है। सुजैन ने लिखा है, “हैप्पी हैप्पी बर्थडे रे, आपको आगे लाइफ के सबसे अच्छे और सबसे खूबसूरत हिस्सों की कामना करती हूं...2021 आपके लिए अच्छा रहे #bestdadintheworld #love #prosperity #joy #bigsmiles #manylaughoutlouds।” इस कैप्शन में सुजैन ने बैलून और स्टार के इमोजी भी बनाए हैं। (ये भी पढ़ें: एजाज खान ने पवित्रा पुनिया को किया शादी के लिए प्रपोज, कहा-'तू जैसी भी है, मुझे कुबूल है')
इसके अलावा, ऋतिक के जन्मदिन पर उनके पिता राकेश रोशन ने ‘ईटाइम्स’ को दिए गए इंटरव्यू में अपने बेटे की जिंदगी से जुड़ी कई बाते बताई हैं। राकेश ने कहा, “वो अपनी लाइफ के हर क्षेत्र में विकसित हो रहा है, साल दर साल बतौर एक्टर खुद को इम्प्रूव कर रहा है और हर गुजरते दिन के साथ बेहतर दिख रहा है। वो बहुत हार्ड वर्किंग है और जिंदगी को इतना सीरियसली नहीं लेता है। वो अभी भी वैसा ही हार्ड वर्किंग लड़का है, जैसा वो एसिस्टेंट के रूप में काम करते समय हुआ करता था।”
राकेश ने आगे बताया, “उसकी फिल्मों में अच्छी चॉइस है और उसने अपने करियर के कुछ ही समय में किसी दूसरे एक्टर के विपरीत कई सारे रोल्स निभाए हैं। जो भी रोल उसे मिले चाहे वो ‘गुजारिश’, ‘सुपर 30’, ‘कोई मिल गया’ या ‘कृष’ की बात हो, उसने उन सभी के साथ न्याय किया है। वो उस रोल के लिए इतनी मेहनत करता है कि वो रोल उस पर सूट करने लग जाता है। (ये भी पढ़ें: जैस्मिन भसीन और अली गोनी के रिश्ते से खुश नहीं हैं एक्ट्रेस के पेरेंट्स, कहा- 'अपना गेम खेलो')
ऋतिक की पर्सनैलिटी के बारे में बात करते हुए राकेश ने बताया, “वो सिंपल और मासूम है और उसकी आंखों से ये साफ़ झलकता है। ये एक्टर होने का बेस्ट पार्ट होता है। वो मुझसे हजार गुना बेहतर पिता है। वो अपने बच्चों की काफी अच्छे तरीके से देखरेख करता है। उसकी दुनिया अपने बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है। इसके अलावा राकेश ने बताया कि फिल्मों के लिए सेलेक्टिव होना, अनुशासन और समय की पाबंदी ऋतिक ने उनसे सीखी है।
ऋतिक के जन्मदिन पर उनके एक बचपन का वीडियो सामने आया है, जिसमें ब्लू शर्ट पहने हुए एक्टर व्हाइट ड्रेस पहने हुए एकता कपूर के साथ जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो retrobollywood नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है। पेज के मुताबिक ये वीडियो उनके घर के किसी फैमिली फंक्शन का है। इस वीडियो में फैंस अपना जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं और अपने फेवरेट एक्टर को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। (ये भी पढ़ें: शिबानी दांडेकर ने रोमांटिक फोटो शेयर कर बाॅयफ्रेंड फरहान अख्तर को विश किया बर्थडे, लिखा खास मैसेज)
सुजैन खान और ऋतिक रोशन बॉलीवुड के बेस्ट कपल की लिस्ट में शुमार थे, लेकिन ये लव बर्ड्स 2013 में तलाक लेकर अलग हो गए थे। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। फिलहाल, इसके पीछे की वजह का उन्होंने अभी तक जिक्र नहीं किया है। हालांकि, तलाक के बावजूद भी दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है, और अपने बच्चों के लिए अक्सर वे एक-दूसरे से मिलते देखे जाते हैं। साथ ही, वह फैमिली वेकेशन पर भी जाते हैं। सुजैन अपने बच्चों के साथ लॉकडाउन में ऋतिक के घर भी रहने के लिए गई थीं। इससे दोनों के बीच का बॉन्ड साफ नजर आता है।
फिलहाल, हम भी ऋतिक को उनके जन्मदिन पर ढेरों बधाइयां देते हैं। तो आपको सुजैन द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो कैसा लगा? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।