शादी दूल्हा-दुल्हन दोनों के लिए एक स्पेशल मोमेंट होता है, जिसे यादगार बनाने की कोशिश दोनों करते हैं। दुल्हनें अपनी शादी को लेकर ज्यादा एक्साइटेड होती हैं, क्योंकि वो बचपन से ही एक भव्य शादी और अपने सुदंर पहनावे का इंतजार करती हैं। पहले के समय में माता-पिता तय करते थे कि, शादी भव्य होगी या फिर प्राइवेट। लेकिन आज की दुल्हनें अपनी शादी के वेन्यू समेत तमाम तैयारियां खुद करती हैं।
पिछले कुछ सालों में हमने देखा है कि, दुल्हनें अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए अपने वेडिंग डे पर जमकर डांस करती हैं, वेडिंग आउटफिट के साथ सैंडल्स के बजाय शूज पहनती हैं, फूलों की चादर में वेन्यू में एंट्री करती हैं और भी बहुत कुछ, जिससे उनकी शादी यादगार बन जाए। लेकिन हाल ही में, हमें एक ऐसी दुल्हन मिली, जिसके एक्स बॉयफ्रेंड ने हमारा ध्यान अपनी ओर खींच लिया। जी हां, दुल्हन ने अपनी शादी में अपने एक्स बॉयफ्रेंड को इनवाइट किया था।
(ये भी पढ़ें- इस दुल्हन ने अपनी शादी में रूढ़ियों को तोड़ पहना सफेद लहंगा, खूबसूरत 'डोली कलीरे' ने खींचा ध्यान)
मिलिए हमारी ‘ब्राइड ऑफ द वीक’ धृति से, जो पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट हैं। उन्होंने एक भव्य शादी समारोह में अपने सपनों के राजकुमार नवे (Navey) संग शादी की थी। दुल्हन ने अपनी मेहंदी सेरेमनी से लेकर शादी तक खूबसूरत आउटफिट पहना था, लेकिन वो दुल्हन के खास मेहमान थे, जिन्होंने हमारा ध्यान अपनी ओर खींच लिया था।
हमने शादियों में कई बार लड़के वालों और लड़की वालों को टैग लगाते हुए देखा गया है, लेकिन धृति की शादी में उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने टैग लगाया था। जी हां, दुल्हन ने अपनी शादी में अपने पूर्व प्रेमी को इनवाइट किया था। मेहंदी सेरेमनी की एक फोटो में देखा जा सकता है कि, दुल्हन को एक हैंडसम मैन ड्रिंक पिला रहे हैं, ये उनके होने वाले पति नहीं, बल्कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत अरोड़ा हैं।
आमतौर पर, जब गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड का ब्रेकअप होता है, तो वे एक-दूसरे का मुंह भी देखना पसंद नहीं करते हैं। एक-दूसरे को सोशल मीडिया हैंडल्स से ब्लॉक करने से लेकर सारी फोटोज डिलीट करने तक, वे सुनिश्चित करते हैं कि, उनकी कोई भी याद न रहे। लेकिन धृति और सुशांत ने ऐसा न करते हुए जिंदगी भर दोस्त रहने का फैसला किया, जिसने हर किसी को परफेक्ट फ्रेंडशिप गोल देने का काम किया था।
धृति ने अपनी शादी के फंक्शन के लिए अपने फैशनेबल आउटफिट से सभी का ध्यान खींचा था। केप स्टाइल शरारा में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। यह आउटफिट मेहंदी सेरेमनी के लिए एक परफेक्ट चॉइस थी और केप स्टाइल स्लीव्स दुल्हन के पूरे लुक को खूबसूरत बना रहा था।
अपनी सगाई की रात के लिए, दुल्हन ने बैंगनी रंग का जैकेट लहंगा चुना था। इस आउटफिट में पर्पल लहंगा स्कर्ट था, जिसके साथ गोल्डन ब्लाउज़, पर्पल जैकेट और दुपट्टा था।
(ये भी पढ़ें- सब्यसाची की इस दुल्हन ने पीले रंग का लहंगा पहनकर सेट किया था नया ट्रेंड, दिखीं बेहद खूबसूरत)
शादी के दिन धृति सुनहरे और सफेद रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को गोल्डन माथा पट्टी, स्टेटमेंट नथ और नेकपीस से कंप्लीट किया था। वो अपने खूबसूरत वेडिंग लुक में पिंक-टोन्ड मेकअप से निखार लाई थीं।
(ये भी पढ़ें- इस दुल्हन ने अपनी संगीत सेरेमनी में जमकर किया डांस, आउटफिट से लेकर डेकोरेशन तक सब कुछ था परफेक्ट)
फिलहाल, धृति ने अपनी शादी में अपने एक्स बॉयफ्रेंड को बुलाकर ये साबित कर दिया कि, सभी रिलेशनशिप का अंत दुखद नहीं होता है। तो आपको दुल्हन का ये आइडिया कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।