अनुष्का शर्मा से दीपिका पादुकोण तक, वो सेलेब्स जिन्होंने शादी के बाद नहीं बदला अपना सरनेम

आइए आज हम आपको उन सेलिब्रिटीज के बारे में बताते हैं, जिन्होंने शादी के बाद अपना सरनेम नहीं बदला है।

img

By Vidushi Gupta Last Updated:

अनुष्का शर्मा से दीपिका पादुकोण तक, वो सेलेब्स जिन्होंने शादी के बाद नहीं बदला अपना सरनेम

शादी दूल्हा और दुल्हन दोनों के लिए एक नई जिंदगी की शुरुआत होती है। ये पूरी तरह से एक नई फीलिंग होती है। कई दशकों से हमने अपने देश में महिलाओं को शादी के बाद अपना घर छोड़कर अपने हसबैंड के घर में सेटल होते हुए देखा है। शादी के बाद लड़कियां सिर्फ अपना घर ही नहीं बल्कि, अपना सरनेम भी छोड़ देती हैं।

mehak dhawan wedding

अपना नाम या सरनेम शादी के बाद चेंज करने का चलन भारतीय संस्कृति में काफी पुराना है। ये हमारे दिमाग में इस कदर बसा हुआ है कि, कभी हमने इस परंपरा पर इतना ध्यान ही नहीं दिया। हालांकि, वर्तमान समय में इस ट्रेडिशन पर कई शादीशुदा महिलाओं ने ध्यान देना शुरू कर दिया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने शादी के बाद अपना सरनेम न चेंज करके कई महिलाओं के लिए एक उदाहरण सेट किया है। आइए आपको बताते हैं उन एक्ट्रेसेस के बारे में। 

1. विद्या बालन (Vidya Balan)

vidya balan with husband

विद्या बालन ने अपनी फिल्म ‘घनचक्कर’ की रिलीज से पहले सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की थी। फिल्म की रिलीज के दौरान मीडिया और बाकी सभी फैंस इंतजार कर रहे थे कि, विद्या फिल्म के क्रेडिट्स में अपना नाम किस तरह से यूज करेंगी। ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से बातचीत में, जब विद्या से उनके अपने सरनेम को बदलने के रूमर्स के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था, “मुझे नहीं पता कि, ऐसा किसने कहा (मैं अपना नाम विद्या बालन रॉय कपूर चेंज कर रही हूं)। मैं विद्या बालन ही रहूंगी। मुझे लगता है सिड (सिद्धार्थ) और मैं दोनों ये फील करते हैं कि, वो सिद्धार्थ बालन रॉय कपूर नहीं बल्कि, सिद्धार्थ रॉय कपूर ही रहेंगे और मैं विद्या बालन रॉय कपूर नहीं, बल्कि विद्या बालन ही रहूंगी।” 

(ये भी पढ़ें: यामी गौतम से दीया मिर्जा तक इन 9 एक्ट्रेसेस ने अपनी शादी में पहनी साड़ी, लग रही थीं बेहद खूबसूरत)

2. कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) 

kalki koechlin with anurag kashyap

कल्कि कोचलिन ने फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप से शादी की थी, लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया। कल्कि ने हमेशा महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर अपनी मजबूत राय रखी है। शादी के बाद, उन्हें अपना सरनेम चेंज करने का ख्याल तक नहीं आया, क्योंकि वो अपने फैमिली नेम को गिव अप नहीं करना चाहती थीं।

kalki koechlin with boyfriend

‘DNA’ को दिए एक इंटरव्यू में कल्कि ने कहा था, “नहीं, मैं अभी भी कल्कि कोचलिन हूं। मैं कोचलिन सरनेम कभी जाने नहीं देना चाहती थी, मैं यही हूं। इसके अलावा, मैं अपने घर की इकलौती चाइल्ड हूं और ये मेरी फैमिली की विरासत है और मैं इसे कभी नहीं छोड़ सकती।” फ़िलहाल, कल्कि अब एक मां हैं और उनकी बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग से एक बेटी है। कपल ने अपनी बेबी गर्ल का नाम सैफो रखा है।

3. किरण राव (Kiran Rao) 

kiran rao and aamir khan

किरण राव ने बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान से 29 दिसंबर 2005 को शादी की थी। हालांकि, कपल ने 03 जुलाई 2021 को अपने रास्ते अलग-अलग कर लिए। उन्हें बॉलीवुड की सबसे कूलेस्ट सेलिब्रिटी वाइफ कहा जाता था, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने हसबैंड का सरनेम अपने नाम के आगे नहीं लगाया।

(ये भी पढ़ें: आमिर-किरण से मलाइका-अरबाज तक, 6 सेलेब कपल्स जो तलाक के बाद भी निभा रहे पेरेंट्स का फर्ज)

kiran rao and aamir khan

‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ को दिए एक इंटरव्यू में किरण ने बताया था कि, वो ‘मिसेज खान’ के नाम से अपनी पहचान नहीं बनाना चाहतीं। किरण ने कहा था, “मैं श्योर हूं कि, किरण राव खान सुनने में बहुत ही स्टाइलिश लगेगा। किरण राव सिंपल है, लेकिन मुझे कभी समझ नहीं आया कि, लोग अपना नाम कैसे बदल सकते हैं। मैं जो हूं उसमें कंफर्टेबल हूं और आमिर भी हैं। वो मेरा पॉइंट ऑफ़ व्यू शेयर करते हैं और मुझे अच्छे से समझते हैं।”

4. ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna)

twinkle khanna with akshay kumar

ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार ने 7 जनवरी 2001 को शादी की थी। उनकी वेडिंग मुंबई में कपल के डिज़ाइनर फ्रेंड अबू जानी और संदीप खोसला के घर में काफी प्राइवेट तरीके से हुई थी। काफी लंबे समय से कपल एक साथ है और उनका रिश्ता काफी मजबूत है। ट्विंकल भी एक ऐसी ही एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने शादी के बाद अपना सरनेम नहीं बदला।

 

twinkle khanna and akshay kumar

ट्विंकल को ‘मिसेज फनी बोंस’ भी कहा जाता है और उनके चालाकी भरे जवाब हमेशा पॉइंट पर होते हैं। वो एक एक्टिव सोशल मीडिया यूजर हैं और एक बार उन्होंने किसी अज्ञात व्यक्ति को उनके सरनेम से जुड़ा एक ट्वीट करने पर अमेजिंग जवाब दिया था। यूजर ने लिखा था, “ट्विंकल खन्ना क्यूं, आप कुमार हैं समझ आया?” इस पर उन्होंने रिप्लाई किया, “काफी लोग ये बात लाते हैं, हालांकि इस जेंटलमेन की तरह कोई इतने तीखे अंदाज में नहीं पूछता। ये हमेशा खन्ना ही रहेगा। #MarriedNotBranded।”

(ये भी पढ़ें: जब अक्षय कुमार पहली नजर में ही ट्विंकल खन्ना को दे बैठे थे अपना दिल, जानें कहां हुई थी पहली मुलाकात)

5. रेखा (Rekha) 

rekha

रेखा एक ऐसी बहादुर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने न केवल शादी के बाद अपना सरनेम जेमिनी गणेशन बरकरार रखा था, बल्कि उन्होंने अपने हसबैंड मुकेश अग्रवाल की मौत के बाद ब्राइट कलर की कांजीवरम साड़ी और सिंदूर पहनना भी जारी रखा। यह उनके द्वारा दिखाए गए सच्चे साहस को दर्शाता है।

6. रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) 

rani mukherjee with husband

रानी मुखर्जी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपनी बोल्ड साइड को दिखाने से कभी नहीं कतराती हैं। रानी ने प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा से 21 अप्रैल 2014 को शादी करने के बाद भी अपना सरनेम नहीं बदला। वो गर्व से अपना सरनेम यूज करती हैं। अपनी फिल्म ‘मर्दानी’ के ट्रेलर लॉन्च के वक्त, रानी ने शेयर किया था कि, उन्हें अपने नाम से प्यार है और वो इसे तभी चेंज करेंगी, जब वो अपने बच्चों का स्कूल में दाखिला कराएंगी।

(ये भी पढ़ें: रानी मुखर्जी लव स्टोरी: पहली मुलाकात में एक्ट्रेस ने आदित्य चोपड़ा को किया था इग्नोर, फिर ऐसे बनी बात)

rani mukherjee

एक्ट्रेस ने कहा था, “मैं अपने नाम से प्यार करती हूं और उसे ही रखूंगी। मेरी फिल्मों के लिए लोग मुझे रानी मुखर्जी के नाम से जानते हैं और वो हमेशा मुझे इसी नाम से जानेंगे। पर्सनली, जब मैं अपने बच्चों को स्कूल में एडमिट कराऊंगी, उस समय मेरा सरनेम बदलेगा। लेकिन मेरे फैंस के लिए ये हमेशा रानी मुखर्जी ही रहेगा।”

7. पूजा भट्ट (Pooja Bhatt)

pooja bhatt with husband

पूजा भट्ट भी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपना सरनेम नहीं बदला। जब इस बारे में उनसे पूछा गया, तो ‘डीएनए’ को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था, “इस वर्तमान समय और उम्र में विवाह एक निरर्थक संस्था है। मुझे आपके स्पर्म, पैसा या फ़्लैट नहीं चाहिए, तो मुझे आप किसलिए चाहिए? मैं सिर्फ आपके साथ बराबर रहना चाहती हूं, आपकी कम्पैनियनशिप चाहती हूं और बिना किसी टैग के आपका हाथ पकड़ कर खुश होना चाहती हूं। मुझे नहीं लगता कि, आजकल शादी परमानेंट है।” हालांकि, पूजा भट्ट का मनीष मखीजा से शादी के 11 साल बाद तलाक हो गया था।

8. कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma)

konkona sen sharma wedding

कोंकणा सेन शर्मा वो एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बोल्डनेस का एक अलग लेवल दिखाया है। वो शादी से पहले प्रेग्नेंट थीं, लेकिन उन्होंने इस तथ्य को कभी नहीं छुपाया। अपने बेबी बंप को एक बॉस की तरह फ्लॉन्ट करने के साथ ही कोंकणा ने रणवीर शौरी संग शादी के बाद भी कभी अपना सरनेम चेंज करने के बारे में नहीं सोचा। हालांकि, दोनों की शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और ये कपल अगस्त 2020 में एक-दूसरे से अलग हो गया।

konkona sen sharma and ranvir shorey

अपनी फिल्म ‘मानसून डेट’ के प्रमोशनल टूर के दौरान कोंकणा ने शादी के बाद सरनेम चेंज करने के बारे में बात करते हुए कहा था, “हमें शादी के बाद सरनेम चेंज करना बंद कर देना चाहिए। क्योंकि ये हमने हमेशा किया है, हमें इसे पूरी जिंदगी एक्सेप्ट करने की जरूरत नहीं है। अगर हम अपने पति का नाम ले रहे हैं, तो हम इसे बतौर लास्ट नेम की तरह ले रहे हैं। हमारा लास्ट नेम हमारा मिडिल नेम बन रहा है। अपना नाम चेंज करने, पासपोर्ट चेंज करने की झंझट से क्यों गुजरना है? और बीच के नाम को सीरियसली कौन लेता है? और फिर बच्चों के क्या नाम होंगे?”

9. जूही चावला (Juhi Chawla)

juhi chawla and jay mehta

पूर्व मिस इंडिया जूही चावला की शादी बिजनेसमैन जय मेहता से हुई है, लेकिन एक्ट्रेस ने अपने हसबैंड का सरनेम कभी नहीं यूज किया। उस दौरान ये कांसेप्ट काफी यूनिक था और इसलिए वो इसे अडॉप्ट करना चाहती थीं। एक्ट्रेस ने इस बारे में कभी कोई बयान नहीं दिया।

(ये भी पढ़ें: जूही चावला की लव लाइफ: अपनी शादी को 6 साल तक छुपाकर रखा था एक्ट्रेस ने, जानें क्यों)

10. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) 

anushka sharma and virat kohli wedding

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को एक-दूजे को अपना हमसफ़र बना लिया था। कपल की 11 जनवरी 2021 को एक बेटी हुई, जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा है। दोनों की शादी को 3 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अनुष्का ने न ही कभी अपना नाम चेंज किया और न ही अपने हसबैंड का सरनेम अपने नाम के आगे लगाया।

(ये भी पढ़ें: यामी गौतम-आदित्य से लेकर अनुष्का-विराट तक, इन कपल्स ने इंस्टाग्राम पर अनाउंस की अपनी वेडिंग न्यूज)

11. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

deepika padukone wedding

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत 14-15 नवंबर 2018 से की थी। दीपिका का ‘फिल्मफेयर’ को दिए गए इंटरव्यू में कहे गए स्टेटमेंट “दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह पादुकोण की वाइफ” ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं, जिसके बाद से ये कयास लगाए जाने लगे थे कि, रणवीर शायद अपना नाम चेंज करेंगे और सिंह के आगे पादुकोण नाम एड कर लेंगे।

deepika padukone and ranveer singh

‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए गए इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था कि, क्या कपल अपना सरनेम चेंज करने की प्लान कर रहा है। एक्ट्रेस ने कहा था, “ये सच नहीं है। मुझे तो उस इंटरव्यू के बाद एहसास हुआ कि, इस बारे में मेरी और रणवीर की कभी बातचीत ही नहीं हुई। तो हम लोगों ने ऐसा कभी नहीं सोचा कि, ‘ओह तो आपको लगता है कि आपको अपना सरनेम चेंज करना पड़ेगा?’। वो इंटरव्यू में बातचीत एक मजाक था। ये हम दोनों के दिमाग में कभी नहीं आया। जब मुझसे ये पूछा गया, तो मैं ऐसी थी कि हमने इस बारे में कभी सोचा ही नहीं है। शायद इसलिए, क्योंकि ये जरूरी नहीं है। इसके साथ ही मैंने अपनी पहचान बनाने के लिए काफी मेहनत की है और उन्होंने भी की है। तो मेरा सवाल है कि, ‘हमें ऐसा करना ही क्यों है?’

12. सोहा अली खान (Soha Ali Khan)

soha ali khan and kunal kemmu wedding

सोहा अली खान और कुणाल खेमू की शादी 25 जनवरी 2015 को फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में हुई थी। कपल की एक बेटी है, जिसका नाम इनाया नौमी खेमू है। शादी के बाद ‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ को दिए एक इंटरव्यू में सोहा ने बताया था कि, कैसे लोग उन्हें मिसेज खेमू बुलाने लगे हैं। एक्ट्रेस ने कहा था, “लोग मुझे मिसेज खेमू बुलाते हैं और मेरे दिमाग में मिसेज खेमू कुणाल की मां हैं। मेरे ऑफिशियली तीन नाम हैं, सोहा सुल्तान मेरा पासपोर्ट नाम है। कुछ लोग मुझे सोहा पटौदी बुलाते हैं और मुझे सोहा अली खान के नाम से बुलाया जाता है। तो अली खान खेमू सुनने में काफी लंबा लगता है। लेकिन ये मुझे आकर्षित करता है, तो मुझे लगता है कि, शायद मैं इसे लेना चाहूंगी।” हालांकि, सोहा ने कभी अपना नाम चेंज नहीं किया।

soha ali khan and kunal kemmu

फिलहाल, इन सेलिब्रिटीज ने वाकई अपना सरनेम न बदल कर समाज में एक नई क्रांति लाई है। तो आपकी इस बारे में क्या राय है? हमें कमेंट में बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।  

(फोटो क्रेडिट-सभी सेलिब्रिटी के इंस्टाग्राम अकाउंट)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.