‘मदर्स डे’ के मौके पर आम आदमी से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक अपनी मां के संग तस्वीरें और उनके लिए प्यार भरे नोट्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) का नाम भी जुड़ गया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए अपनी मां बबीता कपूर (Babita Kapoor) को मदर्स डे विश किया है।
उससे पहले करिश्मा कपूर की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर एक नजर डाल लेते हैं। कपूर खानदान में करिश्मा पहली ऐसी लड़की थीं, जिन्होंने इस खानदान का इतिहास बदलते हुए फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। वैसे तो करिश्मा कपूर की पहली फिल्म ‘प्रेम कैदी’ है, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी, लेकिन फिल्म ‘जिगर’ ने उन्हें बॉलीवुड में असली पहचान दिलाई। पर्सनल लाइफ की बात करें तो, उन्होंने साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी रचाई थी, लेकिन शादी के 10 साल बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे। संजय से करिश्मा को दो बच्चे समायरा और कियान राज कपूर हैं, जिनकी परवरिश करिश्मा ही करती हैं।
(ये भी पढ़ें: सुगंधा मिश्रा ने पति संकेत भोसले के बर्थडे पर शेयर कीं रोमांटिक फोटोज, प्यार में डूबा दिखा कपल)
अब आपको दिखाते हैं वो पोस्ट। दरअसल, 09 मई 2021 को करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से मां बबीता कपूर और बहन करीना कपूर संग एक तस्वीर शेयर की है। ये एक सेल्फी है, जिसमें तीनों लोग मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो में करिश्मा और करीना ने गॉगल्स लगाये हुए हैं। फोटो के बैकग्राउंड में किसी वाटर पार्क की झलक भी देखी जा सकती है।
इस तस्वीर के साथ करिश्मा ने कैप्शन में लिखा है, “सबसे मजबूत मांएं, जिन्हें मैं जानती हूं। सारी वंडरफुल मदर्स को हैप्पी मदर्स डे। वर्चुअल हग्स। #mothersday #momsarethebest #happymothersday #momlove #salutetomomsallover।”
(ये भी पढ़ें: करीना कपूर ने दिखाया अपने दूसरे बेटे का चेहरा, तैमूर की गोद में दिखे छोटे नवाब)
20 अप्रैल 2021 को करिश्मा कपूर ने अपनी मां संग बिताई यादों से भरा एक वीडियो पोस्ट किया था और इसके कैप्शन में लिखा था, “हैप्पी बर्थडे हमारी मम्मा। हम आपको उससे ज्यादा प्यार करते हैं जितना शब्द भी बयां नहीं कर सकते। रॉक करती रहिए।”
करिश्मा कपूर अक्सर अपनी और बहन करीना के बचपन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। 21 फरवरी 2021 को दूसरी बार मौसी बनने की खुशी को जाहिर करते हुए करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अनदेखी तस्वीर शेयर की थी, जो उनकी लाडली बहन करीना कपूर के जन्म की है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि बेबी करीना अपने पिता रणधीर कपूर की गोद में हैं और अपने पापा को देख रही हैं। वहीं, करिश्मा क्यूट सी स्माइल देते हुए कैमरे के लिए पोज दे रही हैं। इसे शेयर करते हुए करिश्मा ने कैप्शन में लिखा था, ‘ये मेरी बहन, जब वह न्यू बॉर्न बेबी थी और अब वह दोबारा मम्मा बन गई है। मैं एक बार फिर से मौसी बन गई हूं। बहुत उत्साहित हूं। #goodwishes #congratulations🎉 #onlylove।’
(ये भी पढ़ें: रिद्धिमा कपूर ने मां नीतू कपूर संग शेयर की प्यारी तस्वीर, लिखा 'मेरी आयरन लेडी')
फिलहाल, ये बात तो साफ़ है कि करिश्मा अपनी मां के बेहद करीब हैं। तो आपको एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गयी ये तस्वीर कैसी लगी? हमें कमेंट में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।