advt
आजकल शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में कई सेलेब्रिटीज को शानदार अंदाज में स्पॉट किया जा रहा है। ऐसे में देश में हो रहीं भव्य शादियों की बात हो रही हो और इस लिस्ट में मशहूर बिजनेसमैन और रिलयांस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) से जुड़े लोगों का नाम ना आए तो समझिए की ये लिस्ट अधूरी है। दरअसल हाल ही में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी (Nita Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की सबसे खास दोस्त राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट (Anjali Merchant) की प्री-वेडिंग रस्मों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुई थीं। वहीं, अब राधिका एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
advt
दरअसल उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें राधिका मर्चेंट मिंट ग्रीन कलर का लहंगा पहने हुए नजर आ रही हैं। उनके इस लहंगे पर फ्लोरल डिज़ाइन भी बनी हुई है। इस तस्वीर को राधिका की मेकअप आर्टिस्ट लवलीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। यही नहीं, तस्वीर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने कमेंट करके इसे खूबसूरत बताया है। वहीं, फैंस भी राधिका मर्चेंट के इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं। (ये भी पढ़ें: गौरी खान को सरप्राइज देने इस इवेंट में पहुंचे शाहरुख खान, देखिए कैसे खुश हुईं एक्टर की पत्नी)
advertisement
advt
advt
वहीं, कुछ समय पहले फेमस मेहंदी डिजाइनर वीना नागदा ने अंजलि मर्चेंट की मेहंदी सेरेमनी से जुड़ी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों में वीना नागदा अंजलि के साथ नजर आ रही थीं। इस खास मौके पर सभी ने येलो कलर की ड्रेस पहनी हुई थी। इसके अलावा अंजलि और राधिका की भी साथ में तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें दोनों ही खूबसूरत लग रही थीं। सबसे पहले तो आप देखिए ये शानदार तस्वीरें। (ये भी पढ़ें: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की लव स्टोरी पूरी तरह से है फिल्मी, जानिए कैसे हुई थी शुरुआत)
advertisement
advt
advt
सबसे पहले राधिका मर्चेंट तब चर्चा में आईं, जब सोशल मीडिया पर अनंत और राधिका की सगाई की झूठी खबरें सामने आईं। हालांकि, इन खबरों को फेक बताया गया। इसके बाद राधिका को ईशा और पीरामल ग्रुप के मालिक अजय पीरामल के बेटे आनंद की सगाई के बाद एंटीलिया में एक लैविश पार्टी में स्पॉट किया गया। पार्टी में राधिका ने ईशा अंबानी और श्लोका मेहता के साथ फिल्म 'पद्मावत' के घूमर गाने पर डांस किया था। इसके बाद पता चला कि राधिका और कोई नहीं बल्कि बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। (ये भी पढ़ें: तो क्या इस फिल्म में एकसाथ पहली बार काम करेंगी करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान? यहां जानिए पूरा मामला)
वीरेन मर्चेंट ADF फूड्स लिमिटेड के नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर होने के साथ-साथ 'एन्कोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी के सीईओ और वाइस चेयरमैन भी हैं। वीरेन की दो बेटियां हैं। एक का नाम राधिका तो दूसरी का नाम अंजलि है। वहीं, वीरेन मर्चेंट की पत्नी शैला भी एक बिजनेसवूमन हैं और वो एन्कोर प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर हैं। यही नहीं, अंजलि भी इसी कंपनी में बतौर डायरेक्टर काम करती हैं। अंबानी और मर्चेंट परिवार की एक खासियत है। दरअसल धीरुभाई अंबानी की तरह वीरेन के पिता अजित कुमार गोवर्धनदास मर्चेंट भी एक साधारण बिजनेसमैन थे, लेकिन बाद में उन्होंने भी धीरुभाई अंबानी की शोहरत हासिल की।
advertisement
वहीं, अब राधिका मर्चेंट की बात करें तो उन्हें ईशा और आकाश की शादी के बाद से अंबानी परिवार के साथ अक्सर स्पॉट किया जाता है। चाहे मौका धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल के एनुअल फंक्शन का हो या फिर मौका वार्षिक रिलायंस परिवार दिवस का हो, राधिका अंबानी परिवार के साथ हर इवेंट में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं। ऐसे में राधिका फिर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल अभी तक अंबानी परिवार ने अनंत और राधिका के रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन राधिका अंबानी परिवार के साथ अक्सर नजर आती हैं।
advt
फिलहाल, सोशल मीडिया पर राधिका मर्चेंट की ये तस्वीरें जबरदस्त तरीके से धमाल मचा रही हैं। वैसे आपको राधिका का ये लुक कैसा लगा, हमें कमेंट करके बताना ना भूलें, हमारे लिए कोई सलाह है तो जरूर दें।
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Get App
AWESOME NEWS! Now you can download BollywoodShaadis app and never miss a story. Choose your device Android or IOS (Apple)
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Almost done! We need to confirm your email address. Please click on the verification link we just sent you.
Loading...