सुशांत सिंह राजपूत का 2024 में चंद्रमा पर जाने का था प्लान, बहन श्वेता ने किया शेयर

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई की याद में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। आइए आपको दिखाते हैं।

img

By Vidushi Gupta Last Updated:

सुशांत सिंह राजपूत का 2024 में चंद्रमा पर जाने का था प्लान, बहन श्वेता ने किया शेयर

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) एक टैलेंटेड व्यक्ति थे। जैसा कि ज्यादातर लोग जानते हैं कि, फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ में अपने रोल की तैयारी के लिए एक्टर नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) भी गए थे। एक्टर को फिल्म में एस्ट्रोनॉट का रोल प्ले करना था और इसके लिए उन्होंने ट्रेनिंग भी ली थी। हालांकि, कुछ कारणों की वजह से फिल्म की शूटिंग बंद कर दी गई थी, लेकिन इस चीज ने एक्टर को वापस नासा जाने और अपनी इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट लेने से नहीं रोका था। हाल ही में, इसी के बारे में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने अपने भाई के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।

sushant singh rajput

पहले ये जान लीजिए कि, ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ फेम एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में संदिग्ध हालत में मिला था। इस खबर ने उनके करीबी और फैंस को सदमे में डाल दिया था। उनकी मौत को अब एक साल से भी ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन उनके फैंस और घरवालों का मानना है कि, उनके चहेते एक्टर ने सुसाइड नहीं किया, बल्कि उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया गया था। एक्टर की मौत के केस की जांच सीबीआई, ईडी और एनसीबी जैसी तीन केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं, लेकिन अब तक जांच में कुछ भी हाथ नहीं लगा है। हालांकि, उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने हिम्मत नहीं हारी है, और वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने भाई को याद करती नजर आती हैं।

(ये भी पढ़ें: ज्योत्सना चंदोला बेटे जॉनी को गाना गाकर सुलाती आईं नजर, शेयर कीं खूबसूरत तस्वीर व वीडियोज)

sushant singh rajput

अब आपको दिखाते हैं श्वेता सिंह कीर्ति का वो पोस्ट। दरअसल, श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से 19 जुलाई 2021 को एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक ट्वीट है, जो SSR के फैन पेज ने एक्टर ने लिए किया है। इस ट्वीट में लिखा है, “दुनिया में एकमात्र ऐसा एक्टर, जिन्होंने बतौर एस्ट्रोनॉट वास्तव में NASA से ट्रेनिंग ली और यहां तक वो साल 2024 में मून मिशन के लिए भी जाने वाले थे। @itsSSR हमारे सुशांत, हमारा गर्व।”

shweta singh kirti post

इसके कैप्शन में श्वेता ने लिखा है, “हमारा सुशांत, हमारा गर्व।” इस पोस्ट पर सुशांत के फैंस ने कमेंट किये हैं। एक फैन ने लिखा, “मैं उन्हें मिस करता हूं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “वो जिन्दा क्यूं नहीं हैं। वो इससे ज्यादा डिजर्व करते थे।”

(ये भी पढ़ें: दीया मिर्जा ने सौतेली बेटी समायरा संग किया डांस, बेटे अव्यान के जन्म के बाद पहली बार दिखीं एक्ट्रेस)

एक बार, ‘आईएएनएस’ से बातचीत में सुशांत ने बताया था कि, वो हमेशा से NASA जाना चाहते थे। एक्टर ने कहा था, “मैं वहां रुका और मैंने वो सब किया, जो एक एस्ट्रोनॉट को करना चाहिए।”

sushant singh rajput

सुशांत की मौत के बाद डायरेक्टर संजय पूरण सिंह ने फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ के बारे में खुलकर बात की थी और कहा था कि, अब ये फिल्म दिवंगत एक्टर के लिए एक ट्रिब्यूट होगी। ‘मिड-डे’ से बात करते हुए संजय ने कहा था, “फिल्म बंद नहीं हुई है। मैं उम्मीद करता हूं कि, मैं इसे पर्दे पर वैसा दिखा पाऊंगा, जैसे इसे मैंने अपने दिमाग में सोचा है और पेपर पर लिखा है। जब भी मैं इस फिल्म को बनाउंगा, तब ये सुशांत के लिए एक ट्रिब्यूट होगी। वो इसकी स्क्रिप्ट से इतने ज्यादा अटैच थे कि, मैं उनका ऋणी हूं। उन्होंने इसके मैटेरियल के लिए बहुत सारे इनपुट्स दिए थे।”

(ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के 39वें बर्थडे पर हसबैंड निक ने शेयर की एक्ट्रेस के बचपन की फोटो, लिखा प्यारा नोट)

sushant singh rajput

फिलहाल, सुशांत के निधन के बाद से उनका मून मिशन पर जाने का सपना अधूरा ही रह गया। तो आपकी इस बारे में क्या राय है? हमें कमेंट में बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.