टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर आमिर अली (Aamir Ali) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अक्सर अपनी छोटी सी बेटी आर्या और मां नरगिस संग खास तस्वीरें व वीडियोज शेयर करते रहते हैं । कल यानी 30 जून 2021 को एक्टर ने अपनी मां नरगिस मलिक का 75वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस मौके की झलक आमिर ने एक वीडियो शेयर कर दिखाई है, जिसमें वह अपनी बेटी आयरा के साथ मिलकर अपनी मां का जन्मदिन मनाते नजर आ रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं वो वीडियो।
पहले आप ये जान लीजिए कि, आमिर अली ने पॉपुलर डेली सोप ‘कहानी घर घर की’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस सीरियल में वह समीर कौल की भूमिका में नजर आए थे। इसके बाद एक्टर ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया, जिमसें ‘इश्क की घंटी खुद’, ‘क्या दिल में है’, ‘किस देश में है मेरा दिल’, ‘F.I.R’, ‘एक हसीना थी’, ‘टशन-ए-इश्क’, ‘सरोजिनी रिषभ’ जैसे की सीरियल्स शामिल हैं। इसके अलावा, आमिर ‘एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा’, ‘नचले वे विद सरोज खान’ जैसे कई रियलिटी शोज का हिस्सा भी रह चुके हैं।
(ये भी पढ़ें: Exclusive: वृंदा दौड़ा ने बेबी बॉय के नाम के बारे में की बात, कहा- 'हम राशि में यकीन रखते हैं')
आइए अब आपको एक्टर का लेटेस्ट वीडियो दिखाते हैं। दरअसल, आमिर अली ने 30 जून 2021 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आमिर अपनी मां नरगिस का जन्मदिन सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक्टर के साथ उनकी लाडली बेटी आयरा भी मौजूद हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक्टर अपनी बेटी के साथ मिलकर केक काट रहे हैं और आयरा को उनकी दादी ने पकड़ रखा है। इसके बाद एक्टर की मां नरगिस अपनी लाडली पोती को केक खिलाती हैं, तो आयरा भी अपनी दादी मां को केक खिलाती हैं और फिर अली अपनी मां को केक खिलाते हैं। इन सबके बाद आयरा अपनी दादी मां के साथ खेलती हुई नजर आ रही हैं।
(ये भी पढ़ें: अर्जुन बिजलानी ने वाइफ नेहा स्वामी संग शेयर कीं रोमांटिक फोटोज, बताया 'प्यार' का असली मतलब)
इस वीडियो के साथ आमिर अली ने एक प्यारा कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा है, ‘मां 75 साल की हो गई हैं। मुझे बिना शर्त प्यार करने और ऐसे ही रहने के लिए धन्यवाद। मैं हमेशा आपके साथ हूं। कृपया इंस्टा पर मेरा पीछा करना बंद करें और मुझे सलाह दें कि, क्या पोस्ट करूं। लव यू।’ इसके साथ उन्होंने किस वाला इमोजी भी शेयर किया है।
(ये भी पढ़ें: पत्नी प्रियंका अल्वा से जलते हैं विवेक ओबेरॉय? एक्टर ने इंटरव्यू में बताई वजह)
आमिर अली और एक्ट्रेस संजीदा शेख ने 7 साल के डेटिंग पीरियड के बाद 2012 में शादी रचाई थी, लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं। साल 2019 में आमिर और संजीदा सरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बने थे। खुद सोशल मीडिया के जरिए आमिर ने बेटी के पहले जन्मदिन पर इस बात की जानकारी दी थी, लेकिन आमिर ने अपनी लाडली बेटी का चेहरा पूरे डेढ़ साल बाद दिखाया था। एक्टर ने 14 फरवरी 2021 को अपने इंस्टा हैंडल पर एक खूबसूरत तस्वीर की थी। इस फोटो में आमिर अली अपनी बेटी के साथ मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। क्यूट बेटी के बगल में एक डॉल भी दिखाई दे रही है। इसे शेयर करते हुए आमिर अली ने कैप्शन में लिखा था, ‘मेरे दिल का एक हिस्सा.. मेरी हमेशा के लिए वैलेंटाइन.. सभी को हैप्पी वैलेंटाइन डे। आज और हमेशा प्यार फैलाते रहिए। #ayraali #jaan।’
फिलहाल, आमिर अली अपनी लाइफ अपनी बेटी और मां के साथ एंजॉय कर रहे हैं। तो आपको एक्टर की मां के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो कैसा लगा? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें को सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।