एक्ट्रेस नीतू से कभी शादी नहीं कर पाते ऋषि कपूर, अगर बहन रितु ने न की होती मदद, जानें वजह

बॉलीवुड कपल नीतू कपूर और दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की शादी को आज यानी 22 जनवरी 2023 को 43 साल हो गए हैं। यहां हम आपको उनकी शादी का एक रोचक किस्सा बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

एक्ट्रेस नीतू से कभी शादी नहीं कर पाते ऋषि कपूर, अगर बहन रितु ने न की होती मदद, जानें वजह

Rishi Kapoor and Neetu Kapoor Wedding Anniversary: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी क्यूटनेस और खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। नीतू ने एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के साथ कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद 22 जनवरी 1980 को शादी रचाई थी। हालांकि, दोनों कभी शादी नहीं कर पाते, अगर दिवंगत एक्टर ऋषि की बहन रितु नंदा ने उनकी मदद नहीं की होती। ऋषि ने अपनी किताब में भी इस बात का जिक्र किया है कि वह अपने मन की बात बताने में काफी डरे हुए थे। 

neetu kapoor

तो क्या नीतू से कभी शादी नहीं कर पाते ऋषि कपूर?

दिवंगत दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने साल 2017 में लिखी आत्मकथा में अपनी बड़ी बहन रितु नंदा पर एक किस्सा साझा किया था, जो नीतू को परिवार में लेकर आईं और उनकी सगाई करवाई। ऋषि ने अपनी किताब में खुलासा किया था कि वह अपने माता-पिता व फिल्म निर्माता राज कपूर और उनकी पत्नी कृष्णा राज को यह बताने से काफी डरे हुए थे कि वह किसी को डेट कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने इसके लिए अपनी बहन रितु को धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनकी और नीतू की सगाई कराने का जिम्मा अपने ऊपर ले लिया था। ऋषि ने अपनी किताब में ये लिखा है कि वह अपनी सगाई पर सरप्राइज हो गए थे, क्योंकि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी।

neetu kapoor

अपने पैरेंट्स को नीतू के बारे में बताने से डर रहे थे ऋषि

अपनी आत्मकथा में ऋषि ने साझा किया है कि वह अपने माता-पिता को यह नहीं बता पा रहे थे कि वह नीतू से शादी करना चाहते हैं। उन्होंने लिखा है, "पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मुझे आश्चर्य होता है कि क्या मुझे अपनी भावनाओं को बाहर निकालने के लिए मनोचिकित्सक की मदद लेनी चाहिए थी। मुझे अक्सर लगता है कि मैंने नीतू से कभी शादी नहीं की होती या हम शादी बहुत बाद में करते, अगर ऐसा होता।" यह मेरी बहन रितु के लिए है। अगर मैं खुद पर छोड़ देता, तो हो सकता है कि मैं हमारे रिश्ते को कभी भी अगले स्तर तक नहीं ले जा पाता।" नीतू कपूर और ऋषि कपूर की शादी में मेहमान के भेष में आ गए थे जेबकतरे, ब्रांडी पीकर लिए थे फेरे, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

rishi kapoor

जब किसी और की सगाई में गए और अपनी सगाई करके आ गए थे ऋषि कपूर

अपनी सगाई के दिन को याद करते हुए अभिनेता ने खुलासा किया था कि वह अपनी बहन के परिवार के लिए एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिल्ली गए थे और खुद सगाई करके वापस आए थे। उन्होंने अपनी 'खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड' पुस्तक में उस दिन का जिक्र करते हुए लिखा है, "मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि रितु मेरे दोस्तों गोगी (फिल्म निर्माता रमेश बहल) और रवि मल्होत्रा ​​(करण मल्होत्रा ​​​​के पिता) के साथ साजिश रच रही थीं और योजना बना रही थीं। मुंबई में हवाई अड्डे पर, जब मैं फ्लाइट के लिए इंतजार कर रहा था, तब मैं सायरा बानो और दिलीप कुमार से मिला, जिन्होंने मुझसे पूछा कि मैं कहां जा रहा हूं। जब मैंने उन्हें बताया कि मैं एक सगाई में भाग लेने के लिए दिल्ली जा रहा हूं, तब दिलीप साहब ने मजाक में कहा, 'मुझ पर फास्ट मत खींचो। क्या तुम वहां सगाई करने नहीं जा रहे हो?' दिलीप साहब के शब्द कितने सटीक निकले।"

rishi kapoor

जब ऋषि कपूर को अपनी सगाई की नही थी खबर

आगे एक्टर ने लिखा, ''दिल्ली जाकर पता चला कि रितु ने नीतू और उनकी मां को सगाई के लिए भी बुलाया था। फिर ऋषि के परिवार ने सगाई के मामले को अपने हाथों में ले लिया और वे उन्हें और नीतू को मंडप तक ले गए व उनकी सगाई करवाई। हालांकि, सब कुछ अंतिम समय में था, ऋषि की उंगली पर 'आर' के साथ जो अंगूठी थी, वह वास्तव में रवि की थी। इसके अलावा, उन्हें चिंता करने की ज़रूरत नहीं थी, क्योंकि उनके पिता राज ने उसी दिन अपने परिवार में नीतू का स्वागत किया था।''

rishi kaporr

ऋषि कपूर और नीतू कपूर की लव स्टोरी

ऋषि कपूर और नीतू कपूर की पहली मुलाकात फिल्म 'जहरीला इंसान' (1974) के सेट पर हुई थी। फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। उसके बाद उन्होंने 'कभी कभी' (1976) और 'दूसरा आदमी' (1976) जैसी फिल्मों में अभिनय किया। इसके बाद दोनों ने कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद 22 जनवरी 1980 को शादी की थी। कपल के दो बच्चे बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी और बेटा रणबीर कपूर हैं। ऋषि को 2018 में ल्यूकेमिया का पता चला था और बाद में उन्हें अपने इलाज के लिए न्यूयॉर्क जाना पड़ा था। हालांकि, इस बीमारी की वजह से 30 अप्रैल 2020 को उनका निधन हो गया था। आज अगर ऋषि जीवित होते, तो वह अपनी 43वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे होते। ऋषि और नीतू की लव स्टोरी के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें

neetu kapoor

फिलहाल, ऋषि की किताब में लिखा यह किस्सा आपको कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis.com © 2024, Red Hot Web Gems (I) Pvt Ltd, All Rights Reserved.